गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने गम्भीर किस्म की बीमारियों के इलाज के लिये किसी भी तरह की सहायता के लिये इंतजाम करने का भी भरोसा दिलाया.

आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा, “जनता का कल्याण ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है और जो भी मुद्दे सामने आयेंगे उन्हें समयबद्ध और प्रभावी तरीके से हल किया जाएगा. जो भी लोग गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें हर सम्भव सहायता दी जाएगी. खर्च का अनुमान प्राप्त होते ही ऐसे लोगों को तुरंत वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.”

मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याएं सुनने के बाद उन्हें जरूरी कार्रवाई के लिये संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में आयी एक महिला से आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में पूछा और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये कि हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए.

आदित्यनाथ ने इस मौके पर फरियादियों के साथ आये बच्चों को टॉफी भी बांटी.

गोरखपुर: सीएम योगी ने कहा- आधुनिक तकनीक से लागत कम और उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं किसान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT