गाजीपुर: हाथ में हंसिया लेकर धान के खेत में घुस गईं डीएम आर्यका अखौरी, काटने लगीं फसल
गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी की ये तस्वीर चर्चा में है. इस तस्वीर में वो धान के खेत में फसल काटते हुए दिख रही हैं.…
ADVERTISEMENT
गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी की ये तस्वीर चर्चा में है.
इस तस्वीर में वो धान के खेत में फसल काटते हुए दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल इस वर्ष के धान क्राप कटिंग मूल्यांकन और उत्पादकता की जांच करने वो पहुंची थीं.
सदर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया गांव में डीएम आर्यका ने इसकी शुरूआत धान काटकर की.
ADVERTISEMENT
इस दौरान राजस्व टीम के साथ कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.
अधिकारी धन की थ्रेशिंग कर उसकी उत्पादकता को क्षेत्रफल के हिसाब से नाप कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे.
ADVERTISEMENT
जिससे धान क्रय मूल्य और फसल बीमा का मूल्यांकन और क्रय दरों का मानक के आधार पर जांच हो सकेगी.
डीएम आर्यका ने बताया कि धान की कटाई शिवमुनि के खेत में हुई है.
इसमें हम ये देख रहे हैं कि धान की उत्पादकता कितनी है.
ADVERTISEMENT