गाजियाबाद: प्रेमिका के पति की हत्या कर अपने घर में दफना दी लाश, 4 साल तक खोजती रही पुलिस

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद में 4 साल पहले गायब हो गए एक शख्स का शव आरोपी के घर की फर्श के नीचे मिला है.

पुलिस मृतक को खोजते-खोजते थक गई और मामले में को लगभग बंद कर चुका थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक की बेटी हार नहीं मानी और मामला क्राइम ब्रांच के पास गया.

क्राइम ब्रांच जांच करते-करते उस घर तक पहुंच गई जहां शव फर्श के नीचे दबा था.

ADVERTISEMENT

जांच में सामने आया कि मृतक चंद्रवीर (46) की पत्नी का प्रेम पड़ोसी अरुण के साथ था.

पति ने आपत्तिजनक हालत में कई बार पकड़ा जिससे घर में विवाद का माहौल हो गया.

ADVERTISEMENT

इधर योजना के तहत अरुण ने रात में चंद्रवीर को सिर में गोली मार दी.

पत्नी सविता ने खून को बाल्टी में रोप लिया, फर्श पर गिरने नहीं दिया.

फिर अरुण ने चंद्रवीर का शव अपने घर में ले जाकर गाड़ दिया और उसपर फर्श बनवा दिया.

पुलिस जांच में नए क्लू मिलने के बाद वर्ष 2018 में हुई हत्या का खुलासा हो गया.

फर्श तोड़कर खोदा गया तो सड़ी-गली लाश बाहर निकली.

हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कुल्हाड़ी, बाल्टी और दूसरे सामान बरामद हो गए हैं.

यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर…

पढ़ें ये खबर…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT