प्रयागराज से लेकर नोएडा तक जानें इन जिलों में 16 दिसंबर को कितना रहेगा अधिकतम-न्यूनतम तापमान?
जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब मौसम ने करवट बदल ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में यूपी के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

UP Weather News: जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब मौसम ने करवट बदल ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में यूपी के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 16 दिसंबर को यूपी का मौसम शुष्क रह सकता है. यहां कई जगहों पर कोहरा छाया रहेगा. वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं. ऐसे में 16 दिसंबर को यूपी के प्रमुख जिलों में कैसा तापमान रहेगा, इसे आप खबर में आगे विस्तार से जानिए.
ऐसा रहेगा आज यूपी के 7 प्रमुख जिलों का मौसम
लखनऊ:
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तामपान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
वाराणसी:
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में शनिवार को न्यूनतम तामपान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
यह भी पढ़ें...
प्रयागराज:
मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में शनिवार को न्यूनतम तामपान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
कानपुर:
IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
मेरठ:
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में शनिवार को न्यूनतम तामपान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
अलीगढ़:
IMD के अनुसार, अलीगढ़ में आज न्यूनतम तामपान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
नोएडा:
मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को नोएडा में न्यूनतम तामपान 7 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.