Anil Dujana Encounter: अनिल दुजाना के एनकाउंटर की पहली तस्वीरें आईं सामने, जींस-शर्ट और बूट पहने हुआ था गैंगस्टर
Anil Dujana News: उत्तर प्रदेश के एक और बड़े गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया गया है. अभी बीते दिनों पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक…
ADVERTISEMENT

अनिल दुजाना के एनकाउंटर की पहली तस्वीरें आईं सामने
Anil Dujana News: उत्तर प्रदेश के एक और बड़े गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया गया है. अभी बीते दिनों पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यह एक और बड़ी खबर सामने आई है.जानकारी के मुताबिक यूपीएसटीएफ ने मेरठ में अनिल दुजाना को ढेर किया गया है. इस एनकाउंटर स्पॉट और मारे गए अनिल दुजाना की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनिल दुजाना की बॉडी स्ट्रेचर पर है.









