FIFA World Cup में दी जा रही आगरा की बनी ट्रॉफी, जड़ा है सोना और हीरा
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में आगरा के नाम की धूम मच रही है. 2022 फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और बॉक्स आगरा में तैयार किया…
ADVERTISEMENT
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में आगरा के नाम की धूम मच रही है.
2022 फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और बॉक्स आगरा में तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खिलाड़ियों को देने के लिए गिफ्ट में जो कप और उसके बाक्स को तैयार किया गया है.
आगरा की Adziran कंपनी द्वारा इसे तैयार करवाया गया है.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप के लिए उन्हें विशेष ट्राफी और उसके बाक्स बनाने का काम उन्हें दिया गया है.
ट्रॉफी को बनाने में हीरा और गोल्ड उपयोग किया गया है.
ADVERTISEMENT
खिलाड़ियों वाले गिफ्ट बॉक्स का वजन करीब 22kg है, जिसे बनाने में हो माह लगे हैं.
ADVERTISEMENT