इस नस्ल की एक भैंस से ही लखपति बन सकते हैं यूपी के किसान, इसकी दूध देने की क्षमता चौंका देगी
भारत में भैंसों की कई प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से पंढरपुरी भैंस अपनी खास पहचान रखती है. यह भैंस देश के विभिन्न हिस्सों में देखी जा सकती है, लेकिन महाराष्ट्र इसका गढ़ माना जाता है.
ADVERTISEMENT

Pandharpuri Buffalo
भारत में भैंसों की कई प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से पंढरपुरी भैंस अपनी खास पहचान रखती है. यह भैंस देश के विभिन्न हिस्सों में देखी जा सकती है, लेकिन महाराष्ट्र इसका गढ़ माना जाता है. खास तौर पर पंढरपुर, पश्चिम सोलापुर, पूर्व सोलापुर, बार्शी, अक्कलकोट, सांगोला, मंगलवेढ़ा, मिरज, कर्वी, शिरोल और रत्नागिरी जैसे क्षेत्रों में यह नस्ल खूब पाली जाती है. इसे धारवाड़ी भैंस के नाम से भी जाना जाता है और इसका नाम महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित पंढरपुर गाँव से प्रेरित है.









