इटावा जनपद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हाथों में रिवॉल्वर लेकर फायर करती हुई नजर आ रही है. तेरे कि लगदे जिन्ना फायर साडे विच ठोके…गाने पर वायरल ये वीडियो भरथना क्षेत्र के पास ग्राम नगला चित का है. बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में जो रिवॉल्वर है वो लाइसेंसी है. महिला दिवाली की रात 24 अक्टूबर को घर की छत पर खड़ी होकर पिस्टल से फायर कर रही है. पुलिस ने धारा 3/25 (9) A एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एक फौजी के लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की गई है. भविष्य में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति ना हो, इसपर कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़ें: