PCS अफसर ज्योति और आलोक के झगड़े में हुई ‘फॉर्च्यूनर’ की एंट्री, जानें इस कार का कनेक्शन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Jyoti Maurya News: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. दोनों ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. इस बीच ज्योति ने यूपी तक से फोन पर खास बातचीत में कई नए खुलासे किए हैं. ज्योति ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आलोक के परिवार ने झूठ बोलकर शादी करवाई थी. साथ ही फॉर्च्यूनर कार की भी मांग की. वहीं, दूसरी तरफ आलोक का आरोप है कि ज्योति का एक अन्य शख्स से अफेयर चल रहा है और वह उनकी हत्या करा सकती हैं. खबर में आगे जानिए ज्योति ने क्या-क्या कहा?

ज्योति ने कहा, “मेरे पति के साथ चीजें नहीं सही चल रहीं. बहुत सारी दिक्कतें हैं और मैंने पहले से ही डायवोर्स का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं लीगल तरीके से डायवोर्स केस में ही जा रही हूं, इससे इतर मेरा कुछ नहीं है.”

पति द्वारा शेयर की गई वॉट्सऐप चैट्स पर ज्योति ने कहा, “उसपर पहले से ही मेरे पति के खिलाफ IT एक्ट में एफआईआर दर्ज है, उसमें पुलिस जो भी तथ्य इक्कठा करना चाहेगी, करेगी.”

पति द्वारा हत्या के आरोप पर ज्योति मौर्य ने कहा, “यह जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं.” एक तरफा चीजें चलने पर ज्योति ने कहा, “यह बहुत ही अनफॉर्चुनेट है. मैने पुलिस और न्यायपालिका को अपनी चीजें दे रखी हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पति आलोक मौर्य के इस आरोप पर कि पीसीएस बनने के बाद यह सब किया, इसको लेकर ज्योति मौर्य का कहना है कि यह उनका अपना नजरिया है.

जानिए ज्योति मौर्य की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.

वर्तमान में ज्योति बरेली में हैं तैनात

कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में वह बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. ऐसा बताया गया है कि जब ज्योति मौर्य सफल हुईं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. ज्योति मौर्य की शादी के बाद उन्हें जुड़वा बेटियां भी हुईं, जो मौजूदा समय में उनके साथ रह रही हैं.

ADVERTISEMENT

ये है आलोक मौर्य की कहानी

वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, इन्होंने पहली नौकरी अपनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT