गंदे नाले पर डाली कुर्सी, हाथ में ली चाय और धरने पर बैठ गया ये शख्स, जानें पूरा माजरा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाला न साफ होने के विरोध में एक शख्स ने गजब कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाला न साफ होने के विरोध में एक शख्स ने गजब कर दिया.
वह नाले के पास कुर्सी डालकर बैठ गया और चाय पीने लगा. इस दौरान वह नगर निगम से नाला साफ करने की मांग करता रहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में शख्स यह भी कह रहा है कि ‘अगर दो-चार दिन में नाले की यह गंदगी साफ नहीं की जाती है तो हम अपना डबल बेड भी यहां डाल लेंगे.’
ADVERTISEMENT
बकौल शख्स, “हम यही सोएंगे, यही बैठेंगे, यही गैस का सिलेंडर रख देंगे और इसी गंदगी में खाएंगे पिएंगे.”
वहीं, जब मामला जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने फौरन नाले को साफ कराने के लिए एक टीम भेजी और नाला साफ कराया गया.
ADVERTISEMENT
नाले की सफाई के बाद शख्स ने नगर निगम का धन्यवाद किया है.
ADVERTISEMENT