डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना संक्रमित होने के बाद CM योगी ने अखिलेश से फोन पर की बात
पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
ADVERTISEMENT
पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी बेटी के संक्रमित होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को फोन पर एसपी अध्यक्ष से हालचाल पूछा. सीएम योगी ने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की.
इससे पहले डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया था,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”मैंने कोविड जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है. फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा के मद्देनजर, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं.”
डिपंल यादव
आपको बता दें कि सकारी बयान में अखिलेश यादव की बेटी के भी संक्रमित होने का जिक्र है, जबकि डिंपल यादव के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नहीं थी.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे.
अब मुलायम सिंह यादव के समधी की तरफ से अखिलेश को मिली चुनौती, कहा- कंसीडर कीजिए, वरना…
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT