लेटेस्ट न्यूज़

क्या विवेक बिंद्रा ने चीटिंग की? करियर्स 360 के CEO ने अब खोला नया मोर्चा, ये बातें कहीं

यूपी तक

करियर्स 360 के फाउंडर और CEO महेश्वर पेरी ने भी बिंद्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पेरी के अनुसार उनके पास उन कई युवाओं के मेल आ रहे हैं जिनके साथ बिंद्रा ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Vivek Bindra News: सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मोटिवेट करने वाले डॉ. विवेक बिंद्रा इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं. बता दें कि इसकी शुरुआत तब हुई जब दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसमें यह बताया गया कि विवेक बिंद्रा एक बड़ा स्कैम कर रहे हैं. अभी बिंद्रा स्कैम के आरोपों से ही घिरे हुए थे कि इस बीच एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह पत्नी से मारपीट करते हुए दिखे और इस मामले में नोएडा में केस भी दर्ज हो गया है. इस बीच करियर्स 360 के फाउंडर और CEO महेश्वर पेरी ने भी बिंद्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पेरी के अनुसार उनके पास उन कई युवाओं के मेल आ रहे हैं जिनके साथ बिंद्रा ने कथित तौर पर चीटिंग की है. पेरी ने ऐसे ही युवाओं को उनके पैसे वापस दिलाने के तरीके बताए हैं. खबर में आगे जानिए पेरी ने क्या-क्या बताया.

यह भी पढ़ें...