20 हजार करोड़ की इन योजनाओं से बदल रही अयोध्या की तस्वीर, जानें बदलाव की ये पूरी कहानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में अयोध्या (Ayodhya) के विकास पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य राम नगरी का…
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में अयोध्या (Ayodhya) के विकास पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य राम नगरी का कायाकल्प कर देना है. इसी के साथ सरकार राम नगरी अयोध्या को एक वैश्विक नगरी बनाने के लक्ष्य के साथ भी चल रही है. इसी के तहत अयोध्या में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. आपको बता दें कि दिसंबर तक इनमें से करीब 1700 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी.
आपको यह भी बता दें कि सरकार की तरफ से अयोध्या में जो भी विकास परियोजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें से ज्यादातर परियोजनाएं साल 2024 तक पूरी कल ली जाएगी. इन विकास परियोजनाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) से लेकर काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहे श्री राम जन्मभूमि कॉरिडोर भी शामिल है.
गौरतलब है कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद सबसे अधिक तीन हजार करोड़ रुपए ग्रीन फिल्ड टाउनशिप विकसित करने के लिए खर्च कर रहा है. सरकार की यह परियोजना मार्च 2024 तक पूरी होनी है. बताया गया है कि अभी तक इस परियोजना में करीब 83 प्रतिशत भूमि खरीदी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
12 हजार करोड़ से बदल रही हैं रोड
सरकार का लक्ष्य अयोध्या को वैश्विक नगरी बनाने का है. इसी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी अयोध्या में कई करोड़ की परियाजनाएं चला रही है. एनएचएआई सड़कों के निर्माण पर करीब 12 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इसमें चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 6657 करोड़ और 5924 करोड़ की लागत से साढ़े 67 किमी लंबा अयोध्या बाईपास भी बनाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
अयोध्या में हो रहे प्रमुख विकास कार्य पर डालिए नजर
गौरतलब है कि अयोध्या में कई बड़ी परियोजनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाना भी शामिल है. बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 1175 करोड़ रुपए का अनुमोदन किया गया है जिसमें से 843 करोड़ रुपए निजी भूमि के लिए खर्च किए गए हैं. इसी के साथ अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
सड़क चौड़ीकरण योजना में श्रीराम जन्म भूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्म भूमि तक), भक्ति पथ (श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्म भूमि तक) चौड़ीकरण, राम पथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) चौड़ीकरण का कार्य भी शामिल है. इसी के साथ सरकार द्वारा एनएच 27 के मार्ग का चौड़ीकरण, चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण, नेशनल हाइवे- 27 मार्ग का चौड़ीकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भी करवा रही है.
इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि सरकार की विकास परियोजनाओं में, अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) का निर्माण, सालारपुर रेलवे स्टेशन टर्मिनल का निर्माण, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना जिला अयोध्या, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना जिला अंबेडकरनगर और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना जनपद अम्बेडकरनगर भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रही कई परियोजनाएं साल 2024 से पहले ही पूरी कर ली जाएगी.
अयोध्या में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, योगी सरकार की तैयारियां तेज, जानिए इस बार क्या है खास
ADVERTISEMENT