लखनऊ से नोएडा तक भीषण गर्मी के बीच जबर्दस्त बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अब ये बोले
UP News: भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है. यूपी के कई हिस्सों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अहम बात की है. जानिए
ADVERTISEMENT
UP News: इस समय उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आलम ये है कि पंखा और कुलर इतनी तेज गर्मी में असर नहीं कर रहे हैं तो वहीं एयर कंडीशनर तक राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या भी शुरू हो गई है.
खबर हैं कि यूपी के कई हिस्से बिजली कटौती की चपेट में हैं और ग्रामीण इलाकों में तो हालत और खराब हैं. लोगों की शिकायत है कि घंटों-घंटों के लिए बिजली गायब हो रही है तो वही कम वोल्टेज की समस्या का कारण भी लोगों को बड़े पैमाने पर करना पड़ रहा है. फिलहाल बिजली विभाग के कर्मियों का कहना है कि अधिक लोड होने की वजह से ये सारी समस्याएं सामने आ रही हैं.
इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है. उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने साफ कहा है कि इस प्रचंड गर्मी में उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से काफी बढ़ी है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि यूपी में कभी भी इतनी आपूर्ति नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानिए यूपी ऊर्जा मंत्री ने क्या-क्या कहा
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है.’
ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा, सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कल रात हमने 29, 282 MW की ऐतिहासिक आपूर्ति की है. यह एक चुनौतीपूर्ण समय है. विद्युत कर्मी दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं. आपका सहयोग और बिजली का संयमपूर्ण उपयोग आवश्यक है.
ADVERTISEMENT
प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की माँग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है।
— A K Sharma ( मोदी का परिवार ) (@aksharmaBharat) May 29, 2024
सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कल रात हमने 29, 282 MW की ऐतिहासिक आपूर्ति की है। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है।
विद्युत कर्मी दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं। आपका…
फिलहाल उत्तर प्रदेश के लोग भीषण गर्मी से राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. मगर मौसम विभाग भी गर्मी से राहत मिलने की कोई खबर नहीं सुना रहा है. फिलहाल अब सभी को मॉनसून का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT