Earthquake News : नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आया भूकंप, हिली धरती, कांपे लोग

यूपी तक

ADVERTISEMENT

नोएडा में भूकंप के झटके
Delhi NCR earthquake
social share
google news

Delhi-NCR Earthquake News: देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर आए भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी महसूस किए गए. 

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए. अफगानिस्तान भी इन झटकों से हिल गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भूकंप आने पर ऐसे करें अपना बचाव

बता दें कि भूकंप के झटके महसूस करने के बाद आपके पैनिक होने की जरुत नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होते ही सबसे पहले अपने अपने आप का बचाव करना है. भूकंप आने के बाद लोगों के पास समय बहुत कम होता है बचने के लिए. भूकंप आने पर पिलर अपनी जगह बने रहते हैं, मगर सीलिंग गिरने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. सीलिंग के मलवे से बचने के लिए अगर अपने सिर को ढकते हुए किसी टेबल या चौकी के नीचे प्रवेश कर लें, तो ये सबसे पहले बचने का अच्छा उपाए है. अगर आपके पास समय है, तो आप तुरंत खुले मैदान की ओर भाग सकते हैं.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT