कानपुर में हार्ट अटैक से मौतें चिंता का सबब, मगर ह्रदय रोगी ABCD फॉर्मूले को अपनाएं, जानिए
कानपुर में सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हो रही मौते चिंता का सबब बनी हुई है. आपको बता दें कि एक जनवरी से नौ…
ADVERTISEMENT
कानपुर में सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हो रही मौते चिंता का सबब बनी हुई है.
आपको बता दें कि एक जनवरी से नौ जनवरी तक 131 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा केवल कानपुर हृदय रोग संस्थान से ही सामने आ रहा है. अन्य अस्पतालों के आंकड़े इसमें शामिल नहीं है.
हार्ट अटैक से हो रहीं इन मौतों के बीच KGMU में कार्डियालॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अक्षय प्रधान ने यूपी तक से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
डॉ. प्रधान ने बताया, “हार्ट के जो पेशंट हैं उनके लिए ठंड का समय काफी पीड़ादायक हो सकता है. वो लगातार अपने डॉक्टर की सलाह लेते रहें.”
उन्होंने कहा, “हार्ट के मरीज नमक थोड़ा कम लें. दवा स्टॉक में अपने पास रखें. जो हार्ट के पेशंट नहीं हैं वो घर पर फिजिकल एक्सरसाइज करें.”
ADVERTISEMENT
बकौल डॉ. प्रधान, “हम लोग ABCDE फॉर्मूला को फॉलो करते हैं. A से अल्कोहल न लें, B से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करिए.”
उन्होंने आगे बताया, “C से सिगरेट न लें, D से डायट अच्छी रखें और E से एक्सरसाइज करें.”
ADVERTISEMENT