UP में महंगाई पर सरकार को घेर रहा विपक्ष, CM ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर बुलाई बैठक
यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विपक्ष प्रदेश सरकार को महंगाई के मसले पर उतनी ही तेजी से घेरता जा रहा है.…
ADVERTISEMENT
यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विपक्ष प्रदेश सरकार को महंगाई के मसले पर उतनी ही तेजी से घेरता जा रहा है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी आजमगढ़ की रैली में भी महंगाई को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच अब खबर आ रही है कि महंगाई के मोर्चे पर सीएम योगी अब खुद ऐक्टिव हो गए हैं और उन्होंने इसे लेकर गुरुवार शाम एक अहम बैठक बुलाई है.
जानकारी के मुताबिक यह बैठक प्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत के कदम तलाशने के लिए बुलाई गई है. डीजल -पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है. यह बैठक गुरुवार शाम 5:30 बजे सीएम आवास पर शुरू होगी.
इस बैठक में वित्त विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त उपाय अपनाए जाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.
सीएम की इस बैठक से पहले एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार पर फिर निशाना साधा है. आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में अखिलेश ने कहा कि जो मोटरसाइकिल चलाते होंगे वे जानते होंगे कि पेट्रोल कितने का पड़ रहा है. उन्होंने तंज कसा कि सरकार इशारा कर रही है कि मोटरसाइकिल की जगह साइकिल चलाओ. अखिलेश ने इस दौरान महंगे सिलेंडर का मुद्दा भी उठाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT