UP: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज, अमेरिका से जापान तक CM योगी करेंगे रोड शो

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Global Investors Summit : यूपी सरकार फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है. समिट के जरिए सरकार का लक्ष्य 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करना है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम समेत राज्य के कई मंत्री विदेश दौरे पर जाएंगे और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे, यह दौरा दिसंबर में होगा. दौरे के दौरान निवेशकों को भारत आने का न्यौता भी दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार सीएम योगी मंत्री सुरेश खन्ना के साथ अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा करेंगे. सीएम योगी न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को जाएंगे और इसके अलावा ब्रिटेन की राजधानी लंदन भी जाएंगे. इन दोनों देशों में निवेशकों से मुलाकात के अलावा रोड शो भी निकाले जाएंगे. इसके लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह दौरा 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 16 से 19 दिसंबर के बीच नीदरलैंड और पेरिस के दौरे पर जाएंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मत्स्य मंत्री संजय निषाद 9 से 14 दिसंबर के बीच मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना का दौरा करेंगे और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. एमएसएमई मंत्री राकेश सचान 12 दिसंबर को दुबई जाएंगे और अबू धाबी में बैठक करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद 9 से 14 दिसंबर तक जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन का दौरा करेंगे. साथ ही जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और शहरी विकास मंत्री अरविंद शर्मा 13 से 16 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जाएंगे. इसी तरह यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल दक्षिण कोरिया के सियोल और जापान के टोक्यो शहर का दौरा करेंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 3 फरवरी को लखनऊ में होनी है। उसके लिए 19 देशों को भागीदार देश बनाने का लक्ष्य है। इनमें जर्मनी, कनाडा, थाईलैंड, जापान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए अर्जेंटीना, मैक्सिको, बेल्जियम शामिल हैं. वहीं, ब्रिटेन, मॉरीशस, डेनमार्क, सिंगापुर और नीदरलैंड भागीदार देश बन गए हैं. निवेश के लिए शीर्ष 5 क्षेत्रों की भी पहचान की गई है.

गौरतलब है कि अब निवेशक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं. सभी निवेश नीतियों को सरल बनाने के साथ-साथ, सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल के तहत ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन प्रणाली (OIMS) लॉन्च की है. इसे इस तरह से विकसित किया गया है कि यह स्वचालित रूप से व्यापार की प्रवृत्ति को समझेगा और संबंधित विभाग की नीति के तहत उपलब्ध प्रोत्साहनों को लागू करने का अवसर देगा. पोर्टल यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रोत्साहन की प्रक्रिया संबंधित विभाग में ऑनलाइन संसाधित की जाती है और निवेशक प्रत्येक चरण में इसकी स्थिति को ट्रैक कर सकता है. इस पोर्टल पर न केवल उनकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहीं पर उन्हें एमओयू की सुविधा भी मिलेगी. पोर्टल पर निवेशक संबंध प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से निवेशकों को निवेश के बाद भी हर तरह का सहयोग मिलेगा.

ADVERTISEMENT

मेरठ के स्कूल में स्टूडेंट्स ने की मैडम से छेड़खानी, कहा- I Love You, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT