महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर CM योगी हुए अलर्ट, अधिकारियों से सख्त लहजे में ये कहा
UP News: कल यानी 3 फरवरी के दिन बसंत पंचमी का अमृत स्नान है. माना जा रहा है कि कल भी करोड़ों लोगों की भीड़ महाकुंभ में आएगी और पवित्र डुबकी लगाएगी. बसंत पंचमी के शाही स्नान को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट हो गए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: महाकुंभ में बीते बुधवार को मची भगदड़ के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार निशाने पर है. अब कल यानी 3 फरवरी के दिन बसंत पंचमी का अमृत स्नान है. माना जा रहा है कि कल भी करोड़ों लोगों की भीड़ महाकुंभ में आएगी और पवित्र डुबकी लगाएगी. बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट हो गए हैं.
सीएम योगी ने बसंत पंचमी के दिन होने वाले अमृत स्नान से पहले अधिकारियों से साफ कह दिया है कि वह जीरो एरर मैनेजमेंट पर फोकस करे. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि राज्य सरकार महाकुंभ को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.
महाकुंभ में आए सीएम योगी और दे गए बड़े निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में साफ कहा कि अब कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं किया जाएगा. किसी भी कीमत पर लोगों की आवाजाही में बाधा नहीं डाली जाएगी. सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अमृत स्नान के मौके पर या महाकुंभ में किसी भी संत, कल्पवासी या देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को समस्या नहीं होनी चाहिए और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी ने ये भी कहा कि अमृत स्नान के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्राओं और लोगों के आने-जाने के लिए रास्ते पहले से ही तय किए जाने चाहिए. कल यानी 3 फरवरी का अमृत स्नान अच्छे तरीके से संपन्न होना चाहिए.
‘भीड़ को रोकना नहीं है….’
महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में आने वाली भीड़ को रोकना नहीं है बल्कि अगर कोई स्थिति बनती भी है तो उन्हें खुली जगह पर ले जाना है. इसी के साथ सीएम योगी ने निर्देश दिए कि रात के समय में भी महाकुंभ में उचित रौशनी की व्यवस्था होना चाहिए, जिससे यात्रियों को परेशानी ना उठानी पड़े. सीएम योगी ने.अधिकारियों को मजबूत बैरियर लगाने, ऊंच स्थानों पर साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए.
यात्रियों को कम से कम पैदल चलना पड़े- सीएम योगी
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें ये भ साफ निर्देश दिए कि जो भी यात्री संगम स्नान के लिए आ रहे हैं, उन्हें कम से कम पैदल चलना पड़े, ऐसे इंतजाम किए जाए. महाकुंभ में पार्किंग स्पेस बढ़ाया जाए. इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट के लिए एसपी स्तर तक के अधिकारियों को तैनात किया जाए.