चंदौली: लड़की ने ट्विटर पर शोहदों की शिकायत की, यूपी पुलिस ने उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया
यूपी में महिलाओं की तरफ से पुलिस को सोशल मीडिया पर की जा रही शिकायत पर फौरन ऐक्शन लेने का एक मामला सामने आया है.…
ADVERTISEMENT

यूपी में महिलाओं की तरफ से पुलिस को सोशल मीडिया पर की जा रही शिकायत पर फौरन ऐक्शन लेने का एक मामला सामने आया है. यह मामला चंदौली का है, जहां एक लड़की अपने इलाके के कुछ शोहदों की शिकायत ट्विटर के माध्यम से पुलिस से की थी. इस ट्वीटर यूजर ने चंदौली के सकलडीहा सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को टैग करते हुए लिखा था कि कुछ लड़के रील बनाने के नाम पर अभद्र कमेंट करते हैं, जिससे उनको काफी परेशानी होती है. इसका जवाब देते हुए डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने शिकायतकर्ता लड़की को आश्वस्त किया था कि जल्द ही उनके ऊपर कार्रवाई होगी.









