बिजनौर: उफनाती नदी में फंसी बस, हैरान करने वाला आया वीडियो, JCB से यात्रियों का हुआ रेस्क्यू
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News) में नदी की उफनती धारा में बस के फंसने का मामला सामने आया है. बिजनौर के…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News) में नदी की उफनती धारा में बस के फंसने का मामला सामने आया है. बिजनौर के भागूवाला की कोटवाली नदी का पानी भी बारिश के बाद काफी बढ़ गया. वहीं नदी को उफान पर बढ़ते हुए नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस के चालक ने नदी को पार करने का निर्णय लिया. हालांकि, रूपहडिया डिपो की बस पानी के तेज बहाव में फंस गई. अब हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस के कोटावाली नदी में फंसने का विजुअल सामने आया है. बस बैठे यात्रियों को रेस्क्यू करना पड़ा.









