मालिश करवाते-करवाते गाने लगे दर्द भरा गीत...वीडियो में दिखा बृजभूषण सिंह का अलग ही अंदाज

अंचल श्रीवास्तव

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोंडा से भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह अपने एक विडियो की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं.

ADVERTISEMENT

Brajbhushan Sharan Singh
बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो वायरल
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोंडा से भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह अपने एक विडियो की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका ये वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह का एक अलग ही अदांज में दिखाई दे रहा हैं.इस वायरल वीडियो में कुछ लोग पूर्व भाजपा सांसद की मालिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान ब्रजभूषण सिंह एक दर्द भरा लोकगीत भी गा रहे हैं. 

पूर्व भाजपा सांसद का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के ये वायरल वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है. ये वीडियो उनके पैतृक आवास विश्नोहरपुर नवाबगंज मे बने जिम का है. इस जिम में बने बिस्तर में बृजभूषण शरण सिंह लेटे हुए हैं और कुछ लोग उनके शरीर की मालिश कर रहे हैं. वहीं मालिश के दौरान पूर्व भाजपा सांसद एक लोकगीत...'बिन बरसे ला बदरवा झूम के'  गाते हुए सुनाई देते हैं.  इस वाइरल वीडियो मे उनके कुछ सहयोगी भी दिखाई पड़ रहे है. इन्हीं सहयोगियों में से किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.  

मालिश करवाते-करवाते बृजभूषण शरण सिंह गाने लगे दर्द भरा गीत

बता दें कि पिछले साले देश के महिला पहलवान ने  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए था, जिसके बाद इसे लेकर काफ़ी विवाद देखने को मिला था. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह बेटे को दे दिया था. बृजभूषण लगातार उनके खिलाफ षड्यंत्र किए जाने का दावा करते रहे हैं. फिलहाल ये मामला कोर्ट में है और इसकी लगातार इसकी सुनवाई चल रही है. 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp