लेटेस्ट न्यूज़

जुनैद संग 4 महीने पहले लव मैरिज करने वाली मुरादाबाद की अमरीन की बॉडी मिली! फिर उसके मोबाइल से मिला चौंकाऊ वीडियो

जगत गौतम

UP News: मुरादाबाद की अमरीन ने 4 महीने पहले ही जुनैद के साथ प्रेम विवाह किया था. मगर निकाह के 4 महीने बाद ही उसकी बॉडी उसके ससुराल में मिली है. मौके पर पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला. जब इस मोबाइल की जांच की गई तो उसमें मिली एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, UP Crime, UP Police, Moradabad, Moradabad news, Moradabad crime news, Moradabad viral news, Moradabad viral video, up viral video, मुरादाबाद, मुरादाबाद न्यूज, मुरादाबाद पुुलिस, यूपी न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल वीडियो
UP News
social share

UP News: मुरादाबाद की अमरीन ने 4 महीने पहले जुनैद के साथ लव मैरिज की थी. बड़े अरमानों के साथ वह ससुराल आई. यहां उसने अपने पति के साथ नई जिंदगी शुरू की. मगर उसे क्या पता था कि जिस ससुराल में वह बड़े अरमानों के साथ जा रही है, वहीं उसकी मौत का कारण बन जाएगा. जिस प्रेमी के साथ उसने निकाह किया, वह भी उसकी मौत का कारण बन जाएगा. अमरीन ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और उस वीडियो में अपने ससुराल वालों को लेकर जो-जो बताया, उसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें...