लेटेस्ट न्यूज़

आगरा के बंद घर में शबीना और उसकी बेटी इनाया के शव कंबल में लिपटे मिले, कौन है राशिद जिसकी पुलिस को है अब तलाश?

यूपी तक

Agra Crime News: आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक मकान के बंद कमरे से बदबू की शिकायत पर पुलिस ने कंबल में लिपटे शबीना (40) और इनाया (09) के शव बरामद किए. जांच में संदिग्ध राशिद फरार पाया गया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

ADVERTISEMENT

Agra Crime News
Agra Crime News
social share
google news

Agra Crime News: आगरा जिले से एक सनसनीखेज मालमा सामने आया है. यहां के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक मकान के बंद कमरे से बदबू की शिकायत पर पुलिस को खबर मिली. मंगलवार की रात सहायक पुलिस आयुक्त (लोहा मंडी) मयंक तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. कमरे में कंबल में लिपटे हुए शव मिले, जिनमें शबीना (40) और उसकी बेटी इनाया (09) शामिल थीं. इस मामले में के सामने आने के बाद इलाके में मातम पसर गया. हर कोई इस बात को जानना छह रहा है कि आखिर शबीना और इनाया के संग क्या हुआ? फिलहाल पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरु कर दी है. 

शवों की हालत से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत लगभग चार-पांच दिन पहले हुई होगी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राशिद नाम के व्यक्ति के साथ शबीना की शादी हुई थी। वह राशिद की दूसरी पत्नी थी.  राशिद फरार है. आशंका है कि राशिद ने अपनी पत्नी और सौतली बेटी की हत्या की और फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में कहीं लू तो कहीं बिजली की गड़गड़ाहट, जानें आपके जिले का हाल
 

इस संदिग्ध मामले में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके.पड़ोसियों द्वारा बदबू आने की सूचना मिलने पर ही पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने बयान देते हुए कहा कि मामले में संदेह के तहत राशिद के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. आगे की जानकारी मिलने पर मामले की नई दिशा साफ हो सकेगी.

यह भी पढ़ें...

(भाषा के इनपुट्स के साथ)
 

    follow whatsapp