अमेठी के मुस्लिम युवक संग BJP के हिंदू नेता की बेटी की शादी में फंसा पेच, कार्ड हुआ था वायरल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अमेठी के मुस्लिम युवक संग BJP के हिंदू नेता की बेटी की शादी में फंसा पेच, कार्ड हुआ था वायरल
अमेठी के मुस्लिम युवक संग BJP के हिंदू नेता की बेटी की शादी में फंसा पेच, कार्ड हुआ था वायरल
social share
google news

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. असल में यह शादी कार्ड यूपी के अमेठी के मुस्लिम युवक मोनिस और उत्तराखंड के बीजेपी के हिंदू नेता की बेटी मोनिका का है. इन दोनों की शादी 28 मई को होनी तय थी. हालांकि फिलहाल शादी में पेच फंसता नजर आ रहा है. हिंदू संगठनों की तरफ से चौतरफा विरोध को लेकर उत्तराखंड के बीजेपी नेता और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने फिलहाल अपनी बेटी का तय वैवाहिक कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

इसके पीछे उन्होंने स्थानीय स्तर और सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रियाओं का हवाला दिया है. पूर्व विधायक यशपाल बेनाम ने कहा कि बेटी की खुशी के लिए वह मुसलमान युवक के साथ उसका विवाह कराने को राजी हो गए थे, लेकिन सोशल मीडिया तथा स्थानीय स्तर पर इसे लेकर हुई प्रतिक्रिया के मद्देनजर फिलहाल तय विवाह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘जैसा माहौल बनाया गया है, उसे देखते हुए वधू और वर पक्ष के परिवारों ने साथ बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साये में विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाना शोभा नहीं देता. माहौल अनुकूल नहीं होने के कारण और जनता का ध्यान रखते हुए दोनों परिवारों ने तय किया है कि आगामी 26, 27 और 28 को होने वाले विवाह कार्यक्रम न किए जाएं.’

पिछले दिनों बेनाम की पुत्री मोनिका और उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मोहम्मद मोनिस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वहीं, विवाह कार्यक्रम रद्द होने का कोई कारण बताए बगैर मोनिस के पिता रईस ने कहा कि भाजपा नेता बेनाम की पुत्री के साथ 28 मई को होने वाला उनके पुत्र का विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि शुक्रवार को हिंदुवादी संगठनों विश्व हिंदू परिषद, भैरव सेना और बजरंग दल ने कोटद्ववार व पौड़ी में शादी के विरोध में प्रदर्शन किया था. बेनाम का पुतला भी फूंका गया था. विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के पौड़ी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने ऐसे विवाह को गलत बताते हुए कहा था, ‘बेनाम की पुत्री को या तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए या उनके होने वाले दामाद को हिंदू धर्म अपनाना चाहिए.’

पहले यशपाल बेनाम यह अन्तरधार्मिक विवाह कार्यक्रम पौड़ी के प्रसिद्ध कंडोलिया मैदान में आयोजित करना चाहते थे. स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इसका विरोध किया. बाद में बेनाम ने शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में विवाह का आयोजन रखा और इसके लिए हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी का कार्ड भी छपवाया. हालांकि अब यह विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT