UP: नौकरशाही में फेरबदल, 12 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. गुरुवार, 29 अक्टूबर को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath…
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. गुरुवार, 29 अक्टूबर को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. आपको बता दें कि नई तबादला लिस्ट में जिन अफसरों का नाम है, उनमें 11 अफसर 2018, 2019 और 2020 बैच के हैं. ये सभी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी अफसरों को दिन के अवकाश के बाद कार्यभार संभालने का आदेश मिला है. इन 11 अफसरों के अलावा 2007 बैच के भी एक आईपीएस अफरसर का ट्रांसफर हुआ है.
ट्रांसफर सूची के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमावत को लखनऊ, सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा को बुलंदशहर, सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीना को बरेली, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह को मुजफ्फरनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक चिराग जैन को प्रयागराज, सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारिक को गोरखपुर, एएसपी पाटिल निमिष दशरथ को गाजियाबाद, सहायक पुलिस अधीक्षक पुनीत द्विवेदी को अलीगढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक शक्तिमोहन अवस्थी को आजमगढ़, सहायक पुलिस आयुक्त शिवा सिंह को वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त श्रुति श्रीवास्तव को कानपुर नगर भेजा गया है.
वहीं, इन 11 अफसरों के अलावा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि शंकर छवि का भी ट्रासंफर हुआ है. वह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार, लखनऊ में थे. उनकी नई तैनाती गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
CM योगी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, बोले- ऐसी गतिविधियों से रहें दूर, दिए ये निर्देश
ADVERTISEMENT