BCCI ने किया T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, रोहित की कप्तानी में UP के इन खिलाड़ियों को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार टी20 विश्व कप 2024 के आगामी संस्करण के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है...
ADVERTISEMENT
BCCI announces India squad for 2024 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार टी20 विश्व कप 2024 के आगामी संस्करण के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट इसी साल यूएसए और वेस्ट इंडीज में आयोजित होने वाला है. टीम की घोषणा से पहले चयन समिति ने अहमदाबाद में बैठक की. आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मेगा टूर्नामेंट में 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. इस बार भारतीय टीम में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्या कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वीसी), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान को जगह मिली है.
उत्तर प्रदेश के इन तीन खिलाड़ियों को मिला मौका
आपको बता दें इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मूल रूप से यूपी निवासी सूर्या कुमार यादव, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह को जगह मिली है.
मालूम हो कि सूर्या कुमार यादव मूल रूप से गाजीपुर, कुलदीप यादव कानपुर और रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT