बरेली: मेडिकल कॉलेज में सीढ़ी खुद चलते दिखाई दी, वायरल वीडियो की जानें सच्चाई
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मेडिकल कॉलेज में एक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मेडिकल कॉलेज में एक बांस की बनी हुई सीढ़ी खुद ही चलते हुए दिखाई दे रही है. मगर, इस वायरल वीडियो की यूपीतक पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो को देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज में भूत-प्रेत है जिसकी वजह से सीढ़ी खुद चल रही है. हालांकि, कॉलेज के प्रिंसिपल ने बात का खंडन किया और कहा कि यह वीडियो बरेली के मेडिकल कॉलेज का नहीं है, यह वीडियो कहीं और का है जिसको बरेली के मेडिकल कॉलेज के नाम से वायरल किया जा रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसआरएमएस कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उनके मोर्चरी का नहीं है और इस वीडियो में सीढ़ी चलने का जो कारण है वह एक साइंटिफिक रीजन है. लकड़ी और बांस से बनी वस्तुएं, लकड़ी की आकृतियां कुछ देर के लिए मूवमेंट करती है, जब इनको हल्का सा बल दिया जाता है और इस वीडियो में भी ऐसा हुआ है, बाकी इसमें भूत-प्रेत जैसी कोई सत्यता नहीं है.
प्रोफेसर ने बताया साइंटिफिक रीजन
इस बारे में जानकारी देते हुए बरेली कॉलेज बरेली से वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आलोक खरे ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“कई बार बांस की बनी आकृतियां अधिक पानी अवशोषित कर लेती है और जब मौसम परिवर्तन होता है तो बांस की बनी आकृतियां अपना आकार बदल लेती है. जैसे कि कई बार घर में रखी खटिया टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है.”
उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह से मौसम परिवर्तन होने पर बांस या लकड़ी जब अधिक पानी अवशोषित कर लेती है तो इनमें किसी प्रकार की आवाज भी आती है तो कभी इनके आकृति अचानक से बदल जाती है. यह एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण है. इसमें किसी प्रकार की भूत-प्रेत की बात नहीं है और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. वहीं दूसरी और यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने फोटोशॉप से इस वीडियो को एडिट करके बनाया है, बाकी इसमें भूत-प्रेत जैसी कोई बात नहीं है.
ADVERTISEMENT