बाराबंकी: 6 बार से विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह का निधन, अखिलेश ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा से 6 बार से विधायक रहे और पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह का दिल का दौरा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा से 6 बार से विधायक रहे और पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
राजा राजीव कुमार सिंह के निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, अरविंद सिंह गोप, राकेश वर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया, तनुज पुनिया और बीजेपी एमएलए सतीश शर्मा, पूर्व सांसद प्रियंका रावत समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया.
राजीव कुमार सिंह ने बाराबंकी में सबसे अधिक बार विधायक रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साल 1985 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दरियाबाद का विधायक बनने के बाद वह 6 बार विधायक रहे और लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत कर हैट्रिक भी मारी.
साल 1985 से 1989 तक निर्दलीय विधायक रहने के बाद 1989 से 1991 तक कांग्रेस से विधायक रहे. इसके बाद 1996 से 2007 तक बीजेपी के टिकट पर एमएलए रहे, 2007 में एसपी से विधायक रहे और 2017 में भी एसपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
इस बार राजीव कुमार सिंह राजनीति से संन्यास लेना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अपने बेटे रितेश सिंह को आगे किया था और उन्हीं के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनको या उनके बेटे को टिकट न देते हुए यहां से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोईं BJP नेत्री, जानिए पुष्पा शाही की कहानी
ADVERTISEMENT