यूपी के बांदा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रोडवेज बस के 2 ड्राइवर बस के अंदर ड्रग्स का सेवन करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है और आज बुधवार से वायरल है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले में एआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं. ARM गौतम कुमार ने बताया कि एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसमें रोडवेज बस के 2 ड्राइवर बस के अंदर नशीला पदार्थ का सेवन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बस सड़क पर नहीं थी, डिपो के वर्कशॉप में थी. ARM गौतम कुमार के मुताबिक, मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ते रहें uptak.in