UP Tak रियलिटी चेक: बलिया में जहां कैमरे के सामने पलटी थी ई–रिक्शा, उस सड़क का कैसा है हाल
CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है. जिसके लिए 15 नवंबर तक की मोहलत दी गई है.…
ADVERTISEMENT
CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है. जिसके लिए 15 नवंबर तक की मोहलत दी गई है. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद भी काफी एक्शन में दिख रहे हैं. उन्होंने अधिकारी सहित सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. वहीं सरकार के इस आदेश के बाद यूपी तक की टीम बलिया -बांसडीह मार्ग का जायाजा लेने पहुंची, जहां 13 सितंबर को ई रिक्शा तब पलट गया था, जब एक व्यक्ति सड़क के बारे में ही बयान दे रहा था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के आदेश के बाद भी यूपी तक की रियलिटी चेक में बलिया की सड़कें जर्जर मिली हैं. वहीं इन खराब सड़कों पर सवारियों से भरी ई रिक्शो के पलटने का वीडियो भी लगातार सामने आ रहा है.
वहीं बलिया -बांसडीह मार्ग के खराब हालत पर जब PWD के अधिकारीयों से पूछा गया तो उन्होंने HOD का पत्र दिखाया और कहा मीडिया को कुछ भी बताने की मनाही है. बता दें कि 13 सिंतबर को बलिया की बदहाल सड़कों की हालत की बानगी दिखाता एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया था. जब एक व्यक्ति रिपोर्टर को बता रहा था कि रोज सड़क पर 20 से अधिक रिक्शा पलट जाते हैं, तभी कैमरे के सामने ही ई-रिक्शा पलट गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद सरकार की कीरकिरी हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं यूपी तक कुछ दिनों बाद बलिया -बांसडीह मार्ग की रियलिटी चेक करने पहुंचा तो नजारा कुछ खास बदला नहीं दिखा. गड्ढा युक्त सड़क, गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई थी. एक बार फिर ई-रिक्शा पलटने का नया CCTV फुटेज भी सामने आया है. यह घटना पिछले महीने की 28 तारिख की है. वहीं सड़क के हाल पर स्थानीय लोगों ने यूपी तक को बताया कि कई सालों से यह सड़क का हाल यही है. नेता और अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं. रोजाना हदसे हो रहे हैं और हदसों में किसी का हाथ तो किसी का पैर टूट रहा है.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को SC से झटका, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में याचिका खारिज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT