‘राज्यपाल कोर्ट में हाजिर हों’ का समन जारी करने वाले बदायूं के SDM के खिलाफ शासन ने लिया ये बड़ा एक्शन
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने कोर्ट में उपस्थित होने का समन भेजने वाले एसडीएम (न्यायिक) विनीत कुमार के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने कोर्ट में उपस्थित होने का समन भेजने वाले एसडीएम (न्यायिक) विनीत कुमार के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम (न्यायिक) विनीत कुमार को शासन ने बीती रात निलंबित कर दिया है.
एसडीएम के निलंबन का आदेश प्राप्त होने के बाद डीएम बदायूं ने एसडीएम (न्यायिक) के पेशकार बदन सिंह को भी निलंबित कर दिया. इस मामले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने डीएम से रिपोर्ट तलब की थी.
बता दें कि एसडीएम विनीत कुमार की कोर्ट से 7 अक्टूबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम से धारा 144 रा0स0 के तहत समन जारी कर उन्हें 18 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था. 10 अक्टूबर को समन जब राजभवन पहुंचा तो राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह द्वारा 16 अक्टूबर को डीएम मनोज कुमार को पत्र भेज कर चेतावनी जारी की गई, जिसमें उल्लेख किया गया कि संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ कोई संबंध या नोटिस जारी नहीं किया जा सकता है.
राज भवन से जारी पत्र में इसे संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन मांगते हुए इस पर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार से हस्तक्षेप कर नियमानुसार पक्ष रखने और नोटिस जारी करने वाले अधिकारी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने और इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश जारी किए थे.
DM ने क्या कहा?
जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि उनके द्वारा इस मामले की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट पहुंचने के बाद बुधवार को शासन ने एसडीएम विनीत कुमार को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डीएम मनोज कुमार ने बताया कि मामला गंभीर और घोर लापरवाही का था. अतः शासन द्वारा एसडीएम विनीत कुमार को निलंबित कर दिया है. डीएम ने एसडीएम न्यायिक कोर्ट के पेशकार बदन को भी निलंबित कर दिया.
ADVERTISEMENT