बाबा की सरकार गिरेगी... आद्रा नक्षत्र की बात कहकर अफजाल अंसारी ने कर दिए बड़े दावे

विनय कुमार सिंह

UP News: गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने अपने क्षेत्र में हुए बुलडोजर एक्शन पर सरकार को घेरा है. इस दौरान उन्होंने कई आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

Afzal Ansari, Afzal Ansari news, Afzal Ansari viral news, Ghazipur, Ghazipur news, Ghazipur hindi news, Ghazipur latest news, up news, up politics, अफजाल अंसारी, यूपी न्यूज, गाजीपुर
Afzal Ansari
social share
google news

UP News: यूपी के गाजीपुर में हवाई अड्डे की जमीन पर रक्षा संपदा विभाग की बुलडोजर कार्रवाई के बाद राजनीति तेज हो गई है. गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी पीड़ितों से मिलने उनके गांव पहुंचे. इस दौरान सपा सांसद ने बेघर हुए लोगों से मुलाकात की. सांसद अफलाज अंसारी ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से कानून के खिलाफ और अमानवीय करार दिया. इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा.

उन्होंने कहा कि बाबा की बुलडोजर कार्रवाई ही अब उनकी सरकार गिराएगी. उन्होंने ये भी कहा कि आद्रा नक्षत्र चल रहा है. इस समय किसी पक्षी का घोंसला भी नहीं छुआ जाता. मगर इन लोगों ने लोगों को ही बेघर कर दिया.

न्याय दिलाएंगे- अफजाल अंसारी

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, बिना किसी नोटिस के लोगों को उजाड़ा गया. यह पूरी प्रक्रिया असंवैधानिक है. हम इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे, लेकिन इन बेघर हुए गरीब परिवारों को न्याय दिला कर ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: लखनऊ में अपनी बहन साध्वी और मां-पिता से मिलने गईं थी राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह, देर रात हुआ खूब बवाल

आद्रा नक्षत्र में उजाड़ा गांव

सांसद अफजाल अंसारी ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, अभी आद्रा नक्षत्र चल रहा है. ऐसे समय में तो एक चिड़िया का घोंसला भी नहीं छुआ जाता, लेकिन सरकार ने तो पूरा गांव उजाड़ दिया. यह सरकार अब हर सीमा पार कर चुकी है. ऊपर वाला सब देख रहा है और जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी.

अफजाल अंसारी ने उठाएं ये सवाल

सपा सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा, जब यह जमीन सरकारी थी, तो फिर यहां सरकारी योजनाओं के तहत बने घर, पंचायत भवन और स्कूलों की अनुमति कैसे मिली? उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
इटावा कांड को लेकर ये बोले अफजाल अंसारी

इटावा में कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी पर भी अफजाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, पहले ऐसा नहीं था. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि महाभारत की पटकथा मुसलमान लेखक राही मासूम रज़ा ने लिखी थी और अर्जुन का किरदार फिरोज़ खान ने निभाया था. जनता सब समझ रही है.

    follow whatsapp