आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत के बाद प्रशासन की टीम पहुंची स्कूल तो ये सब पता चला

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत के बाद प्रशासन की टीम पहुंची स्कूल तो ये सब पता चला
आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत के बाद प्रशासन की टीम पहुंची स्कूल तो ये सब पता चला
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला अधिकारी और एक इंजीनियर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम स्कूल की मान्यता, बिल्डिंग स्ट्रक्चर और घटना के संबंध में जांच करने गर्ल्स कॉलेज पहुंची.

आजमगढ़ सिधारी थाना अंतर्गत चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के बाद जिला चर्चाओं में बना है, जिसमें एक तरफ मृतका के पिता और माता ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें प्रिंसिपल और क्लास टीचर को जेल भी संबंधित धाराओं में भेजा गया. इसके बाद पूरे प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों ने एक दिन का विद्यालय भी बंद किया था. जिसका जवाब देने के लिए अभिभावक संघ भी लामबंद होकर जिले में एक दिन की बंदी कराने का आह्वान किया था.

इस बीच बुधवार को जिला प्रशासन के आदेश के बाद 4 सदस्यीय टीम जिला विद्यालय निरीक्षक, अल्पसंख्यक अधिकारी और एक इंजीनियर के नेतृत्व में स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर, मान्यता और दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेने विद्यालय पर पहुंची थी.

इस दौरान विद्यालय परिसर में किसी मीडियाकर्मी को जांच के दौरान नहीं जाने दिया गया और घंटों जांच के बाद जब जांच टीम वापस आई तो जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि आज 4 सदस्यीय टीम जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच के लिए पहुंची थी.

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि बहुत सी चीजें पाई गई हैं. मान्यता के संबंध में जो कागजात हैं उसे शाम तक विद्यालय प्रबंधक देने के लिए कहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा व्यवस्था का नियमानुसार आकलन कर 2 दिन में रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिस पर आदेशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT