PCS ज्योति मौर्य मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की पत्नी की सीक्रेट बात आलोक मौर्य ने बताई
Jyoti Maurya News: यूपी की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में है. दोनों पति-पत्नी ने…
ADVERTISEMENT

Jyoti Maurya News: यूपी की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में है. दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच पति आलोक मौर्य ने यूपीतक से खास बातचीत की है.
आलोक मौर्य ने बताया कि उनकी शादी ज्योति मौर्य से आपसी रजामंदी से परिवार के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद ज्योति पढ़ना चाहती थी, इसलिए उन्होंने मदद की. 2010 में हमारी शादी हुई, शादी से पहले हम रिलेशन में थे, सब कुछ ठीक चल रहा था. साल 2015 में एग्जाम पास करके वह अधिकारी बनी.
आलोक ने कहा,
यह भी पढ़ें...
“हर तरीके से मैंने कम तनख्वाह होने के बावजूद भी ज्योति की पढ़ाई के लिए सहयोग किया. लेकिन बाद में ज्योति ने किसी का मान नहीं रखा.”
उन्होंने बताया, “साल 2020 में मनीष दुबे (ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी) की एंट्री हुई. दोनों के बीच बातचीत होती रही. मैंने उसका विरोध किया लेकिन ज्योति नहीं मानी. 2021 के बाद हालत खराब हो गए.”
आलोक ने बताया,
“ज्योति के मोबाइल में दोनों (मनीष दुबे और ज्योति मौर्य) की चैटिंग पढ़ी, जिसमें शादी करने की बात, एक दूसरे को पसंद करना और कई नीजी बातें लिखी थीं. ज्योति के मनीष के साथ अनैतिक संबंध थे. मैने इसके खिलाफ विभाग में कंप्लेंट की और व्हाट्सएप चैट, ऑडियो, मुझे जेल भेजने की धमकी और दहेज उत्पीड़न का केस लगाने जैसी तमाम बातों के साथ सभी साक्ष्य सामने रखे हैं.”
उन्होंने बताया, “हमारा रिश्ता टूट चुका है. 2 महीने से बच्चों से नहीं मिला. ज्योति मुझे उससे दूर कर रही है, लेकिन मुझे न्यायालय पर भरोसा है और मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा, जो भी जांच में फैसला होगा, मुझे उस पर भरोसा है.”
आलोक ने बताया,
“अगर किसी ने गलती की है तो उसको उसकी सजा मिले, लेकिन अगर परिवार भी जुड़ जाएगा तो बच्चों की जिंदगी संवर जाएगी. बच्चों के लिए मैं समझौता करने को तैयार हूं. बच्चों की जिंदगी आगे खराब ना हो. मनीष दुबे की पत्नी से मेरी बात हुई उन्होंने मुझे मनीष के बारे में बताया. जिनकी शादी 2021 में हुई. उसके बाद से वे तनाव में है और मनीष अच्छे इंसान नहीं है, किस तरीके से वह महिला के साथ गलत व्यवहार करते हैं.”
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के सस्पेंशन पर उन्होंने कहा, “मुझे प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा है, इंसाफ जरूर मिलेगा. सारे सबूतों पर मुझे भरोसा है, जो मुझे सही साबित करेंगे. कोर्ट का फैसला मुझे मंजूर होगा. आलोक ने कहा, “मैं बच्चों से मिलना चाहता हूं, मैंने कभी ज्योति से जूठ नहीं कहा. उन्हें सब पता था कि मैं क्या करता था. मेरे खिलाफ गलत आरोप और दावे किए गए, जिसका कोर्ट में सबूत के साथ जवाब दूंगा.”