आगरा से ब्लैकमेल, वीडियो कॉल और रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा महिला को अनजान युवक से वीडियो कॉल करना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि महिला के पास अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया और फिर दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. एक दिन आरोपी इमरान ने महिला को वीडियो कॉल किया और उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली. इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो कॉल की फोटो उसके पति को भेज देगा. आरोप है कि युवक ने महिला के सामने न्यूड वीडियो कॉल करने की शर्त रखी. महिला ने डर से उसकी ये बात भी मान ली. आरोपी ने ये वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसपर हमबिस्तर होने का दबाव बनाया और उसके साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. ये खबर यहां पढ़े