गोण्डा रेल हादसे के बाद ये ट्रेने हुईं कैंसिल, 10 से अधिक के बदले रूट, देखिए पूरी लिस्ट

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gonda Rail Accident News: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में हुए भीषण रेल हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं इस हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए हैं. ऐसे में राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. साथ ही साथ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

बता दें कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब ट्रेन गोण्डा-मनकापुर रेल रुट पर मोतीगंज- झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस दौरान अचानक  ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए हैं. इस हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद एक तरफ जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.वहीं दूसरी तरफ इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. साथ ही साथ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी खोले गए हैं.

इसे लेकर जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि 'पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.'

इन स्टेशनों पर खोले गए हैं हेल्पलाइन नंबर 

>गोण्डा  -   8957400965
>लखनऊ - 8957409292
>सीवान -   9026624251
>छपरा -    8303979217
>देवरिया सदर-  8303098950
>सोनपुर- 06158262299
>हाजीपुर- 8252912078
>बरौनी- 8252912043
>समस्तीपुर- 8102918840
>समस्तीपुर- 06274232131

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट 

>15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.

>15653 गुवाहाटी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT