महाकुंभ हादसे के बाद आज सीएम योगी का प्रयागराज दौरा, भगदड़ मामले को लेकर ये करेंगे मुख्यमंत्री
UP News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सवालों के घेरे में हैं. विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. इसी बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सवालों के घेरे में हैं. विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. दूसरी तरफ अब योगी सरकार ने महाकुंभ में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस दौरे पर सभी की नजर बनी हुई है.
प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
महाकुंभ में मची भगदड़ और विपक्ष के आरोपों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा हो रहा है. माना जा रहा है कि सीएम योगी महाकुंभ क्षेत्र में भी जा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगदड़ में घायल हुए पीड़ित लोगों से मिलने अस्पताल जाएंगे. इस दौरान वह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनसे बात भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी 3 फरवरी को होने वाले महाकुंभ के शाही स्नान की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. इस दौरान वह अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे और पूरी योजना की जानकारी भी लेंगे.
यह भी पढ़ें...
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अलर्ट पर योगी सरकार
आपको बता दें कि बीते बुधवार को महाकुंभ में भगदड़ मची थी. राज्य सरकार ने 16 घंटे बाद बताया था कि इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी और 60 लोग घायल हो गए थे. मगर इसके बाद महाकुंभ में अन्य भगदड़ की खबरें भी सामने आई थी, लेकिन सरकार की तरफ से इन खबरों को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. बता दें कि भगदड़ के बाद से ही योगी सरकार अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े अधिकारियों को महाकुंभ में भेजा है.