बनारस, आजमगढ़ डिविजन के लिए सीएम योगी ने की खास बैठक, ये सब प्लान निकल कर आया सामने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास प्राथमिकताओं पर चर्चा की. सड़कों, पुलों, पर्यटन और शहरी विकास के लिए नए प्लान सामने आए. जानें पूरा ब्लू प्रिंट.
ADVERTISEMENT

CM Yogi Adityanath held a special meeting for Varanasi and Azamgarh divisions
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल के हिस्सों के डेवलपमेंट को लेकर अलग से फोकस कर रखा है. इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ एक खास बैठक की. इस बैठक का मुख्य मकसद इन दोनों मंडलों में विकास कार्यों को तेज करना, स्थानीय जरूरतों को समझना और चल रही योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करना था. सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए कि जनोपयोगी सेवाओं में विकास को गति दी जाए और दूरदराज के इलाकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.









