अतुल सुभाष के बाद प्रयागराज के अनूप और राखी को लेकर बेंगलुरु से आ गई दुखद खबर, ये क्या कर डाला?

यूपी तक

बेंगलुरु में एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार, दंपति ने बच्चों को जहर देकर खुद को फांसी लगा ली. मामले की जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे सुन हर कोई परेशान है. बात दें कि बेंगलुरु से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. हालांकि इस बार मृतकों की संख्या एक नहीं बल्कि चार है. मालूम हो कि अतुल ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मगर अब जो मामला बेंगलुरु से सामने आया वो काफी दर्दनाक है. यहां एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं. इनमें एक दंपति, उनकी पांच साल की बेटी और दो साल का बेटा शामिल है. पुलिस के अनुसार, अनूप कुमार (38) और उनकी पत्नी राखी (35) ने अपने बच्चों को जहर देकर खुद फांसी लगा ली. यह घटना बेंगलुरु के आरएमवी 2nd स्टेज इलाके में उनके किराए के मकान में हुई. 

प्रयागराज का था परिवार

पुलिस ने बताया है कि परिवार के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के निवासी थे और अनूप पिछले दो सालों से बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत थे. सोमवार सुबह परिवार की घरेलू सहायिका जब काम के लिए पहुंची, तो उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. चिंतित होकर उसने पड़ोसियों को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. 

 

 

घर में प्रवेश करने पर पुलिस ने दंपति और उनके बच्चों के शव पाए. परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल), शेखर एच टेक्कनावर ने बताया कि उन्होंने अनूप कुमार के रिश्तेदारों को सूचना दे दी है. फिलहाल, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

 

यह भी पढ़ें...

 

    follow whatsapp