70 साल के जिस BJP नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का डांसर के साथ अश्लील वीडियो हुआ वायरल, उनकी असली कहानी अब पता चली!

अनिल अकेला

UP News: बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी की वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल है. भाजपा नेता ने अब खुद को यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह का दोस्त बताया है. जानिए इनकी पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Babbar Singh Raghuvanshi, Babbar Singh Raghuvanshi video, Babbar Singh Raghuvanshi news, Ballia BJP neta viral video, , dancer kiss, Ballia BJP leader viral video, Ballia BJP, Ketki Singh, The Cooperative Sugar Mill Chairman
UP News
social share
google news

UP News: बलिया भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है. वीडियो में भाजपा नेता सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं. वह डांसर को अपनी गोद में बैठाते हैं और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर देते हैं. वह डांसर को किस तक करते हैं. भाजपा नेता अश्लीलता में डूब जाते हैं और डांसर के साथ बेहद अश्लीलता करनी शुरू कर देते हैं. अब उनकी ये वीडियो वायरल हो गई है और बब्बन सिंह रघुवंशी चर्चाओं में आ गए हैं.

वीडियो के बारे में क्या पता चला?

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता का ये वीडियो तो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है. मगर ये वीडियो करीब 30 दिन पुराना है. ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. भाजपा नेता बिहार में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे. वहां रंगारंग कार्यक्रम हुआ. उसी दौरान भाजपा नेता और डांसर की ये वीडियो रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में भाजपा नेता सभी के सामने डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहे हैं. वह डांसर को अपनी गोद में बैठा लेते हैं और फिर बेहद अश्लीलता करते हैं. वीडियो में देख कर ऐसा लग रहा है कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है. वह खुलेआम ही डांसर के साथ अश्लीलता करनी शुरू कर देते हैं.

अब जानिए आखिर बब्बन सिंह रघुवंशी कौन हैं?

भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी फिलहाल बलिया के द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन हैं. बब्बन सिंह रघुवंशी कहते हैं कि वह काफी समय से भाजपा के साथ हैं. वह ये भी दावा करते हैं कि उन्होंने साल 1993 में बांसडीह विधानसभा से चुनाव भी लड़ा है. फिलहाल वह खुद को भाजपा की तरफ से आगामी विधानसभा का संभावित उम्मीदवार भी बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: चाय में नशा देकर लड़की संग किया कांड और करने लगा निकाह की डिमांड, बलिया का आजाद अंसारी तो निकला दरिंदा

वीडियो वायरल होने के बाद ये बोले

अब जब भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी की वीडियो वायरल हो गई है और वह निशाने पर आ गए हैं तो उनका बयान भी सामने आया है. उन्होंने वीडियो को लेकर बताया, वह बिहार की बारात में गए थे. उस शादी में बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति भी थे. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि केतकी सिंह के इशारे पर ही उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस दौरान वह खुद को यूपी सरकार में मंत्री दया शंकर सिंह का रिश्तादार भी बताते हैं और कहते हैं कि इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. 

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp