3 विधायकों को पार्टी से निकाला पर इन 4 के खिलाफ नहीं लिया एक्शन! अखिलेश ने क्यों किया ऐसा?
UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव ने आज 3 विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी के साथ अखिलेश यादव ने 4 विधायकों को राहत दी और उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया. जानिए कौन हैं वो सपा विधायक? जो बच गए.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बड़ा फैसला लिया. अखिलेश यादव ने 3 समाजवादी पार्टी विधायकों को पार्टी से निकाल दिया. सपा चीफ ने सपा विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. माना जा रहा है कि सपा के निशाने पर पार्टी के ही 7 विधायक थे. मगर अखिलेश यादव ने सिर्फ 3 विधायकों पर ही एक्शन लिया. ऐसे में सवाल ये है कि बाकी 4 विधायक कौन हैं, जिनपर एक्शन नहीं लिया गया और वह क्यों निशाने पर थे?









