अपना यूपी

संभल कोल्ड स्टोरेज हादसा: पुलिस ने दो मालिकों को किया गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट जांच शुरू

फोटो कोलाज: यूपी तक

उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल जिले में स्थित उस कोल्ड स्टोरेज के दो मालिकों को गिरफ्तार किया है, जिसकी छत गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.

संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोल्ड स्टोरेज के मालिकों अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल को हल्द्वानी (उत्तराखंड के जिले) से गिरफ्तार किया गया है.’’

जिलाधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना की जांच के लिए प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री की ओर से घोषित सहायता राशि को मिलाकर कुल पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे.

बंसल ने शुक्रवार को बताया था कि छत गिरने की इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है.

उन्होंने बताया था कि मुरादाबाद के एक अस्पताल में चार लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि छह को छुट्टी दे दी गई है। संभल दिल्ली से लगभग 158 किलोमीटर और राज्य की राजधानी लखनऊ से 350 किलोमीटर दूर है.

सीएम योगी ने घायलों से की थी मुलाकात

इस बीच, शुक्रवार को मुरादाबाद के आधिकारिक दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस अस्पताल में भी गए थे, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. योगी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया था.

जिला अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उक्त घटना का मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब इसको मुख्यमंत्री कृषक योजना से जोड़ कर मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये दिये जाएंगे.

उन्होंने कहा कि उक्त घटना की जांच के लिए प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जा रही है. इसके अलावा जनपद के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसमें भंडारण क्षमता और कोई कोल्ड स्टोरेज मानक के विपरीत तो नहीं बना है, इसकी जांच की जाएगी.

इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने छत गिरने की इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था.

वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शलभ माथुर ने बताया था कि कोल्ड स्टोरेज के मालिकों अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 11 =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर