होटल के कमरे में जफर ने 2 नाबालिग बहनों को 8 दिन तक किडनैप किया, एक निकलकर भागी तो पूरी कहानी सामने आई
अलीगढ़ के मथुरा बाईपास स्थित एक होटल से दो नाबालिग बहनों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. बड़ी बहन के भागने पर पूरा राज खुला, जिसके बाद पुलिस ने छोटी बहन को भी छुड़ाया. मुख्य आरोपी फरार है और होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है.
ADVERTISEMENT

1/6
अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है.

2/6
बता दें कि अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में मथुरा बाईपास रोड स्थित होटल वेलनेस में दो नाबालिग बहनों को बीते आठ दिनों से जबरन बंधक बनाकर रखा गया था. यह मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

3/6
बड़ी बहन किसी तरह मौके का फायदा उठाकर होटल से भाग निकली और सीधे अपनी मां के पास पहुंची. उसने मां को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

4/6
सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और छोटी बहन को भी सुरक्षित बाहर निकाला. दोनों बहनों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.

5/6
मां ने पुलिस को बताया कि जफर नाम का युवक बहला-फुसलाकर उनकी बेटियों को पहले दिल्ली ले गया, और बाद में अलीगढ़ के होटल में लाकर बंधक बना लिया. आरोपी फिलहाल फरार है.

6/6
पुलिस ने होटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ASP मयंक पाठक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और केस की गहन जांच जारी है.