लेटेस्ट न्यूज़

श्वेता तिवारी ने जिन वरुण कस्तूरिया को 'बेटा' बता पोस्ट कीं ये सारी तस्वीरें वो कौन हैं?

यूपी तक

श्वेता तिवारी ने वरुण कस्तूरिया के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें अपना बेटा बताया. जानें श्वेता का दिल छू लेने वाला संदेश और वरुण का प्यारा जवाब.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. श्वेता ने एक्टिंग और फिटनेस से अपने चाहने वालों के दिलों में अलग जगह बनाई है. इस बीच श्वेता तिवारी के एक इंस्टा पोस्ट की खूब चर्चा है. 
 

2

2/8

श्वेता ने अपने इंस्टा पोस्ट में वरुण कस्तूरिया के जन्मदिन पर विश करते हुए उन्हें अपना बेटा बताया है. श्वेता ने कहा कि वरुण ने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा है. फिर भी वह हमेशा मजबूती के साथ उभरकर सामने आए हैं. अपने पोस्ट में श्वेता ने वरुण को एक फाइटर बताया और कहा कि वह उनके उस साहस की प्रशंसा करती हैं. 

3

3/8

श्वता ने वरुण को भरोसा दिलाया कि वह कभी अकेले नहीं हैं. उनके पास सहारा लेने के लिए, अपनी खुशियां और गम बांटने के लिए श्वेता उनकी 'मां' के रूप में हमेशा मौजूद हैं. 
 

4

4/8

श्वेता ने लिखा कि वे दोनों एक टीम हैं और जीवन चाहे कुछ भी लेकर आए वे मिलकर उसका सामना करेंगे.
 

5

5/8

ऐक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शायद वह अक्सर यह नहीं कहतीं, लेकिन वह चाहती हैं कि वरुण को पता हो कि वह उनके लिए कितना मायने रखते हैं और उनके लिए श्वेता का प्यार समय के साथ और गहरा होता जाएगा.
 

6

6/8

उन्होंने वरुण को अपना लिटिल वॉरियर कहते हुए लिखा कि उन्हें उन पर गर्व है और वह अपनी आखिरी सांस तक उन्हें प्यार करती रहेंगी.
 

7

7/8

वरुण कस्तूरिया ने जवाब में श्वेता को मां कहते हुए शुक्रिया अदा किया और लिखा कि उनके ये शब्द उनके लिए बहुत मायने रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह श्वेता के प्यार और साथ के लिए आभारी हैं और खुद को उनका बेटा होने पर गौरवान्वित और भाग्यशाली महसूस करते हैं.
 

8

8/8

आपको बता दें कि वरुण कस्तूरिया टीवी एक्टर हैं. वरुण अभी लोकप्रिय टीवी शो 'अनुपमा' में अंश शाह की भूमिका निभा रहे हैं.  उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों और वेब सीरीज (जैसे 'हॉस्टल डेज') में छोटे किरदारों से की थी. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp