चंदन बिंद ने सुरेंद्र यादव की शादीशुदा बहन की कैसी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाल दीं? क्षतविक्षत मिली बॉडी
बलिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. इंस्टाग्राम पर एक युवती की तस्वीरें साझा करना एक फोटोग्राफर के लिए मौत का कारण बन गया.
ADVERTISEMENT

1/8
बलिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. इंस्टाग्राम पर एक युवती की तस्वीरें साझा करना एक फोटोग्राफर के लिए मौत का कारण बन गया. 24 साल के चंदन बिंद की बेरहमी से हत्या कर उसका शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया.

2/8
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में खाकी बाबा मठिया के पास 23 मार्च को एक गेहूं के खेत में चंदन बिंद (24) का क्षत-विक्षत शव मिला. चंदन मानगढ़ गांव का रहने वाला था और रानीगंज बाजार में फोटोग्राफी का काम करता था. वह 18 मार्च की रात से लापता था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में हत्या का शक गहराया, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. यह खोज स्थानीय लोगों के लिए हैरान करने वाली थी, क्योंकि चंदन एक जाना-पहचाना चेहरा था.

3/8
चंदन के पिता श्याम बिहारी प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे को गांव के सुरेंद्र यादव, श्री भगवान, बलि यादव, दीपक यादव और बिहार के रोहित यादव ने घर से बुलाकर ले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने चंदन की हत्या की और शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि इस आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. यह शिकायत जांच की दिशा तय करने में अहम साबित हुई.

4/8
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 मार्च को मुख्य आरोपी सुरेंद्र यादव और उसके ममेरे भाई रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया. पुलिस के मुताबिक, इन्होंने चंदन पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या की और शव को गेहूं के खेत में छिपा दिया. यह गिरफ्तारी पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाती है, लेकिन अन्य तीन संदिग्ध अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

5/8
पुलिस उपाधीक्षक फहीम ने बताया कि हत्या की जड़ में एक युवती और चंदन के बीच फोन पर बातचीत थी. सुरेंद्र की बहन से चंदन संपर्क में था, जो उसकी शादी के बाद भी जारी रहा. जब युवती ने ससुराल में उससे मिलने से इनकार किया, तो चंदन ने उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाल दीं. इससे युवती का ससुराल पक्ष नाराज हो गया, जिसके बाद उसने अपने भाई को शिकायत की. यह घटना सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का एक खतरनाक उदाहरण बन गई.

6/8
सुरेंद्र ने इस अपमान का बदला लेने की ठान ली. उसने होली के दिन चंदन से दोस्ती का दिखावा किया. फिर 18 मार्च की रात किसी और के फोन से चंदन को बातचीत के बहाने खेत में बुलाया. पुलिस के मुताबिक, यह पूरी योजना पहले से तैयार थी. सुरेंद्र और रोहित ने चंदन को अकेला पाकर उस पर हमला किया. यह साजिश यह दर्शाती है कि बदले की भावना कितनी खतरनाक हो सकती है.

7/8
पुलिस जांच में पता चला कि सुरेंद्र और रोहित ने चंदन पर चाकुओं से कई वार किए. उसकी हत्या के बाद शव को पास के गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. चंदन का क्षत-विक्षत शरीर इस हमले की क्रूरता को बयां करता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने हथियार बरामद करने की कोशिश तेज कर दी. इस बर्बरता ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी.

8/8
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन श्री भगवान, बलि यादव और दीपक यादव अभी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि मामले की गहराई से जांच जारी है और सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. यह हत्याकांड बलिया में चर्चा का विषय बन गया है, और लोग सोशल मीडिया के प्रभाव पर सवाल उठा रहे हैं.