महाकुंभ की Dome city के VIP टेंट में आग से सब खाक, इसका एक दिन का किराया 1.11 लाख!
बीते दिन महाकुंभ में अरेल पर बनी डोम सिटी के एक डोम में आग लग गई. आग ऐसी लगी कि अंदर रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया.
ADVERTISEMENT

1/7
प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के खास अनुभव के लिए बनाई गई डोम सिटी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

2/7
इसके किराए को लेकर भी चर्चाएं खूब हुई थीं. लेकिन बीते दिन महाकुंभ में अरेल पर बनी डोम सिटी के एक डोम में आग लग गई.

3/7
आग ऐसी लगी कि अंदर रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया. बता दें कि शाही स्नानों वाली तारीख को इसका किराया 1 लाख 11 हजार रुपये तक था.

4/7
वहीं बाकी दिनों में 80 से 85 हजार रुपये प्रतिदिन इसका किराया रहता है. जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के चलते इस डोम में आग लगी.

5/7
ये पहली बार नहीं है कि जब महाकुंभ में कहीं आग लगने की घटना घटी हुई हो. इससे पहले 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी थी.

6/7
शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 कैंप में ये आग लगी और देखते ही देखते कई टेंट आग की चपेट में आ गए थे. इसके बाद महाकुंभ के सेक्टर-22 से आग लगने की खबर सामने आई थी, जिसके चलते करीब 15 टेंट आग में जलकर राख हो गए थे.

7/7
फिर महाकुंभ में डोम सिटी में भी आग लगी. हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. पूरी रिपोर्ट ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखें.