शनि की साढ़ेसाती झेल रहीं राशियों के दिन बदलने जा रहे, इन 3 राशियों के लोगों को मिलने वाला है धन
साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती झेल रही मेष, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए खुशखबरी है. मकर राशि में बन रहे 5 शक्तिशाली राजयोग साढ़ेसाती के नकारात्मक प्रभाव को कम करेंगे और इन राशियों को धन, करियर सफलता और सुख-समृद्धि का लाभ देंगे.
ADVERTISEMENT

1/7
साल 2026 में मेष, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. लेकिन, ज्योतिष गणना के अनुसार मकर राशि में ग्रहों की विशेष स्थिति से 5 बड़े राजयोग बन रहे हैं, जो इन राशियों के जीवन में खुशियों और धन की बरसात करने वाले हैं.

2/7
इस समय मकर राशि में बुध, सूर्य और शुक्र की युति से बुधादित्य, लक्ष्मी नारायण और शुक्रादित्य राजयोग बन रहे हैं. साथ ही मंगल के प्रभाव से रूचक और मंगलादित्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. ये सभी योग साढ़ेसाती के नकारात्मक प्रभाव को कम कर शुभ फल प्रदान करेंगे.

3/7
मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. ये 5 राजयोग आपके करियर में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे. आय के नए स्रोत खुलेंगे और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है, तो इस दौरान उसके वापस मिलने की पूरी संभावना है.

4/7
मेष जातकों के लिए यह समय सरकारी क्षेत्र या प्रशासन से जुड़े कामों में सफलता दिलाने वाला होगा. इसके अलावा, आपके बच्चों की एकाग्रता और प्रदर्शन में सुधार होगा, जिससे पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा.

5/7
कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण है और इसके स्वामी खुद शनि देव हैं. अब तक आपने जो कष्ट झेले हैं, वे अचानक दूर होंगे. राजयोग के प्रभाव से आपको नया घर, गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने का सुख मिल सकता है. मन शांत रहेगा और आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

6/7
मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा (सबसे कठिन) चरण प्रभावी है. लेकिन 5 राजयोगों के चलते आपको अचानक आर्थिक लाभ होगा. धन-धान्य में वृद्धि होगी और आप सरलता से धन संचय (बचत) कर पाएंगे. फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

7/7
आपके निजी और पारिवारिक रिश्तों में चल रहा तनाव अब समाप्त होगा. किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. करियर में उन्नति के नए अवसर मिलेंगे और परिवार में सुख-शांति का वास होगा.









