UP Weather Update: यूपी में कल मॉनसून का हाहाकार... इन 27 जिलों में भारी बारिश, 50+ जनपद में बिजली गिरने का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई 2025 को भारी बारिश, गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 50 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अब पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली है और राज्य के कई हिस्सों में बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि मौसम विभाग ने 28 जुलाई के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

2/6
लखनऊ समेत पश्चिमी, पूर्वी और मध्य यूपी के 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है. लोगों को खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

3/6
मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की आशंका है.

4/6
वहीं बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, कासगंज, एटा और मैनपुरी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

5/6
बांदा, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, लखनऊ, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ और बागपत सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में वज्रपात की आशंका है. बता दें कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

6/6
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश या गरज-चमक के समय खुले स्थानों, ऊंचे पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न खड़े हों. साथ ही अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.