दूध से बाल्टी भर देती है भैंस की ये नस्ल, डेयरी फार्म पर रखेंगे तो एक से ही हो जाएंगे मालामाल
डेयरी फार्मिंग से बंपर कमाई करना चाहते हैं? मुर्रा भैंस की खासियत जानें, जो देती है 30 लीटर तक दूध। जानें इसकी पहचान, डाइट और देखभाल के आधुनिक तरीके और बनें मालामाल.
ADVERTISEMENT

1/8
किसान अक्सर खेती के साथ पशुपालन करते आ रहे हैं, लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से कई बार घाटा हो जाता है. अगर आप डेयरी फार्मिंग से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो पारंपरिक तरीकों को छोड़कर आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके अपनाएं. पशुओं की नस्ल का भी ख्याल रखें. इसी कड़ी में आज हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी किस्मत बदल सकती है.

2/8
यह है मुर्रा नस्ल की भैंस. ये भैंस अपने दूध उत्पादन के लिए पूरे देश में मशहूर है. इसे दुनिया की सबसे खास भैंस की नस्लों में गिना जाता है. अगर आप अपने डेयरी फार्म में सिर्फ एक मुर्रा भैंस को भी रखते हैं, तो वह आपको मालामाल करने के लिए काफी है.

3/8
एक मुर्रा भैंस की सबसे बड़ी खासियत उसका दूध देने की क्षमता है. एक सामान्य मुर्रा भैंस बेहतर देखभाल के बाद प्रतिदिन करीब 20 लीटर तक दूध दे सकती है. अगर इसका खान-पान और रखरखाव बहुत अच्छा हो, तो यह 30 लीटर तक दूध देने में भी सक्षम है.

4/8
मुर्रा भैंस से अधिकतम दूध उत्पादन लेने का सीधा-साधा राज इसकी देखभाल में छिपा है. मुर्रा भैंस को बेहतर दूध देने के लिए साफ-सफाई और संतुलित आहार की जरूरत होती है. इसे नियमित रूप से साफ-सुथरे वातावरण में रखना बेहद जरूरी है.

5/8
आम भैंसों को आपने अक्सर कीचड़ और गंदे पानी में रहना पसंद करते देखा होगा, लेकिन मुर्रा भैंस ऐसी नहीं है. यह साफ-सफाई बहुत पसंद करती है और गंदे पानी या कीचड़ में रहना बिल्कुल पसंद नहीं करती.

6/8
मुर्रा भैंस को ज्यादा दूध देने के लिए पौष्टिक आहार देना बहुत जरूरी है. इसके भोजन में हरे और सूखे चारे के अलावा रोजाना कम से कम 2 किलो अनाज जरूर शामिल करें. इससे उसकी सेहत और दूध उत्पादन दोनों बेहतर रहेंगे.

7/8
अगर आप मुर्रा भैंस खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसकी पहचान करना सीख लें. इस नस्ल की भैंस का रंग गहरा काला होता है. इसकी सींगें छोटी और मुड़ी हुई होती हैं, पूंछ लंबी और घनी होती है और थन बड़े होते हैं.

8/8
मुर्रा भैंस की आंखें काली और चमकदार होती हैं. एक वयस्क मुर्रा भैंस का वजन 350-700 किलोग्राम के बीच होता है, जबकि नर मुर्रा भैंस का वजन 400-800 किलोग्राम तक हो सकता है.